Wednesday , July 9 2025 7:20 AM
Home / Sports / भारत और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर आज


विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम और आरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men’s T20 World Cup 2021) के अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में आज आमने सामने होंगी।
टीम इंडिया के लिए यह फाइनल ड्रेस रिहर्सल होगा। भारत ने अपने पहले वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर ईशान किशन और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली थी जबकि गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी की थी।
24 अक्टूबर को होगा पाक से सामना : भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया का पाक के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार है। अब तक दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने सामने हुई हैं जहां भारत ने बाजी मारी है।