Thursday , December 12 2024 10:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मारपीट मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को हुई 1 साल की जेल

मारपीट मामले में एक्टर आदित्य पंचोली को हुई 1 साल की जेल

6
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को लेकर महाराष्ट की अदालत ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। अदालत ने एक पुराने मामले में आदित्य को दोषी करार देते हुए एक साल कैद की सजा सुनाई है। अापको बता दें कि आदित्य के पड़ोसी ने उनपर मारपीट करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने ये भी कहा था कि आदित्य ने उनपर जानलेवा हमला किया था जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थी। “उपनगर अंधेरी की स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत ने पंचोली को हमला एवं आपराधिक धमकी के मामले में दोषी करार दिया है।” बहरहाल, मजिस्ट्रेट अमिताभ पंचभाई ने पंचोली को दोषी करार देने के बाद 12,000 रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस के अनुसार, वर्सोवा के ‘मैगनम ओपस’ अपार्टमेंट में पंचोली के अतिथि ने अपना वाहन पसरानी के लिए तय स्थल पर पार्क कर दिया था। पसरानी ने इस पर आपत्ति जताई और सुरक्षाकर्मी को वाहन हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।