Friday , November 22 2024 12:58 AM
Home / Spirituality / गलती से भी ऐसा न करें, गरुड़ पुराण के अनुसार होता है हर जगह अपमान

गलती से भी ऐसा न करें, गरुड़ पुराण के अनुसार होता है हर जगह अपमान


गरुड़ पुराण के अनुसार गलती से भी न करें ये काम : कई बार हम कुछ ऐसे कार्य कर जाते हैं ज‍िन्‍हें लेकर हमें तो यही लगता है क‍ि हम सही कर रहे हैं। हो सकता है क‍ि उस कार्य व‍िशेष से हमें लाभ भी हो लेकिन गरुड़ पुराण में ऐसे ही कुछ कार्य बताए गये हैं ज‍िन्‍हें करने से भले ही क‍ितना लाभ क्‍यों न हो लेक‍िन हर जगह अपमान ही अपमान का सामना करना पड़ता है। तो आइए जान लेते हैं ये कौन से कार्य हैं?
सबसे पहले तो बचें इस कार्य से : संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात, यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। गरुड़ पुराण के अनुसार हमेशा अच्‍छी संगत ही करनी चाह‍िए। कभी भी बुरी संगत में नहीं रहना चाह‍िए क्‍योंक‍ि जब भी हम क‍िसी खराब संगत में रहते हैं तो भले ही हमें क‍ितना ही फायदा हो, लेक‍िन कुछ समय बाद हमें इसका फल भुगतना ही पड़ता है।
आप भी तो नहीं करते हैं कभी ऐसा : कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने स्‍वार्थ की पूर्ति के ल‍िए क‍िसी को भी धोखा देने से पीछे नहीं हटते। ऐसा जानकर या अनजाने में भी नहीं करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा कर्म करने वाले जातकों को भव‍िष्‍य में गंभीर पर‍िणाम भुगतना पड़ता है साथ ही हर जगह अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है।