Thursday , December 12 2024 10:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मोदी के एक फैसले ने फिल्मी सितारों को भी बना दिया आम आदमी, बिपाशा ने अंडे खरीदने के लिए उधार मांगे पैसे

मोदी के एक फैसले ने फिल्मी सितारों को भी बना दिया आम आदमी, बिपाशा ने अंडे खरीदने के लिए उधार मांगे पैसे

13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से देश में 500 और 1000 के नोट्स बंद करने की घोषणा की। इसके बाद से ही देशभर में हलचल मची हुई है।
खुले पैसों की मार झेलने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी शामिल हो गई है। उन्हें भी अंडे खरीदने के लिए अपने दोस्त से पैसे उधार लेने पड़े।
बिपाशा ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि ‘अभी रॉकी से पैसे उधार लिए। अंडे खरीदने थे। क्या दिन है!’
बिपाशा ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक बंदर की इमेज भी शेयर की है, जिसमें वो अपनी आंखें छुपाते दिख रहे हैं। मतलब खुले पैसों की कमी से केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि सितारे भी परेशान हो रहे हैं।