
लद्दाख में भारत से उलझा चीन लगातार प्रॉपगैंडा फैलाने में जुटा हुआ है। फर्जी वीडियो जारी करने के बाद चीनी सेना ने अब अपने नागरिकों को गलवान का पत्थर गिफ्ट करने की योजना बना रही है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थिएटर कमांड (WTC) ने 1 फरवरी से लोगों को गलवान घाटी के पत्थरों को बतौर गिफ्ट देने का ऐलान किया है। चीनी सेना के इसी कमांड के पास भारत से सटी सीमा की रखवाली करने की जिम्मेदारी है।
पोस्ट शेयर करने पर पत्थर गिफ्ट का लालच दिया : चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सेना की वेस्टर्न थिएटर कमांड ने शुक्रवार स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर अपना आधिकारिक अकाउंट खोला है। चीनी सेना ने इस अकाउंट पर एक बैनर को पब्लिश किया है और कहा है कि 1 फरवरी को इस पोस्ट को शेयर करने वाले 10 भाग्यशाली लोगों को उपहार के रूप में गलवान घाटी का पत्थर भेजा जाएगा।
पोस्टर में नदी के किनारे गश्त करते नजर आ रहे चीनी सैनिक : इस पोस्टर में चीनी सैनिक किसी अज्ञात पहाड़ी इलाके में एक नदी के किनारे गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में चीनी भाषा में लिखा है कि ”शानदार परिदृश्य, एक इंच भी नहीं देंगे।” चीनी मीडिया का दावा है कि यह पोस्टर गलवान घाटी का है, लेकिन उसके पिछले फर्जी वीडियो की तरह इस पर भी विश्वास करना मुश्किल है।
चीनी मीडिया दावा- वायरल हो रही है पोस्ट : रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह पोस्ट वीबो पर तेजी से वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में चीनी लोग गलवान का पत्थर पाने के लिए इस पोस्ट को शेयर और कमेंट कर रहे हैं। चीन ने एक जनवरी को गलवान का बताकर एक फर्जी वीडियो भी जारी किया था। इस वीडियो में चीनी सेना के एक्टर्स फिल्मी तरीके से झंडे को फहराते हुए दिखाई दिए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website