मुंबई: फिल्म ‘दिल है की मानता नही’ में नजर आईं एक्ट्रैस पूजा भट्ट इन दिनों मास्को में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस हॉलिडे की कई पिक्चर्स पूजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुछ फोटोज में वे स्मोकिंग करतीं तो एक खास पिक्चर में मिस्ट्री मेन को लिप-किस करती नजर आ रही हैं।
पूजा की फिल्म ‘दिल है की मानता नहीं’ उनके करियर की सबसे हिट फिल्म रही। आमिर खान स्टारर इस फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। संजय दत्त के साथ 1991 में आई ‘सड़क’ में उनकी एक्टिंग सराही गई। पूजा की आखिरी फिल्म 2001 में रिलीज ‘एवरीबडी सेज आइ एम फाइन’ थी।
बता दें कि 2004 में फिल्म ‘पाप’ से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। 1996 में उन्होंने पूजा भट्ट प्रोडक्शन कंपनी खोली, इसके तहत ‘तमन्ना’ रिलीज हुई।