Thursday , December 12 2024 11:48 PM
Home / Entertainment / Bollywood / केवल एक देश नहीं, पूरी दुनिया चाहिए: प्रियंका

केवल एक देश नहीं, पूरी दुनिया चाहिए: प्रियंका

10
न्यूयॉर्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत और अमेरिका में अपने काम में तालमेल बैठाने की कोशिश में लगी हैं। इस बीच उनका कहना है कि वह केवल एक देश में नहीं, बल्कि दुनियाभर में काम करना चाहती हैं।

प्रियंका ने टॉक शो ‘द व्यू’ में कहा, “मैं (बॉलीवुड) अब भी वहां काम कर रही हूं। दो महाद्वीप। मैं केवल एक देश से खुश नहीं हूं, मुझे पूरी दुनिया चाहिए।” प्रियंका न्यूयॉर्क में अमेरिकी टीवी शो ‘क्वोंटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं।

प्रियंका ने कहा, “अपने देश को छोड़ना और पूरी तरह भिन्न देश में आना, हमेशा मुश्किल होता है। मैं अकेली हूं, यहां मेरा परिवार नहीं है, मेरे दोस्त नहीं हैं। हालांकि मेरे सहकर्मी हमेशा मुझे सहज महसूस करने में मदद करते हैं. जब भी दिवाली या कोई अन्य छुट्टियां होती हैं, वे हमेशा मेरे लिए उसे खास बना देते हैं।”

प्रियंका लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘बेवॉच’ पर आधारित फिल्म में अपने नकारात्मक किरदार के जरिए हॉलीवुड में भी कदम रखेंगी।