
वाशिंगटनः अमरीकी सांसद प्रमिला जयपाल ने भारत को बहुत ही महत्वपूर्ण करार दिया है। वह प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई भारतीय मूल की पहली महिला सांसद हैं। उनका मानना है कि गरीबी उन्मूलन से लेकर स्वच्छ ऊर्जा तक भारत को अमरीका अपना समर्थन जारी रखे इसके लिए काफी कुछ किया जाना है। अमरीकी प्रतिनिधि सभा के लिए जयपाल (51) वाशिंगटन स्टेट के 7वें निर्वाचन जिले से चुनी गई हैं।
उन्होंने कहा, “मैं भारत में पैदा हुई इसीलिए भारत मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं भारत से गहरे तौर पर जुड़ी हुई हूं। मेरे माता-पिता अभी भी भारत में रहते हैं। वे बेंगलुरु में रहते हैं। मेरा बेटा भारत में पैदा हुआ। मेरे लिए भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता केवल राजनीतिक संबंध नहीं है। ” चेन्नई में पैदा हुई जयपाल पांच वर्ष की उम्र में इंडोनेशिया, सिंगापुर चली गई। जब वह 16 वर्षों की थी तब अमरीका आ गई। वर्तमान में नए सांसदों के लिए चल रहे ओरिएन्टेशन में हिस्सा लेने के लिए वह वाशिंगटन डीसी में हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website