Monday , November 24 2025 9:23 AM
Home / Spirituality / महाशिवरात्रि की पूजा में शामिल करें इन 7 चीजों को, जानें इनके फायदे

महाशिवरात्रि की पूजा में शामिल करें इन 7 चीजों को, जानें इनके फायदे


शिवजी की पूजा में क्‍या होना चाहिए और क्‍या नहीं : फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि के रूप में मनाने की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है। इस दिन विभिन्‍न सात्विक वस्‍तुओं से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। शिवजी की पूजा में क्‍या होना चाहिए और किन वस्‍तुओं का होना जरूरी है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। दूध, दही, बेलपत्र और भांग धतूरे के अलावा भी शिवजी की पूजा में कुछ ऐसी वस्‍तुएं हैं, जिनका होना शास्‍त्रों में जरूरी बताया गया है। इन्‍हीं में से 7 वस्‍तुओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानिए कौन सी हैं ये 7 वस्‍तुएं…
अक्षत : भगवान शिव की पूजा में अक्षत का होना सबसे जरूरी बताया गया है। अक्षत का अर्थ ऐसी वस्‍तु जिसका कभी क्षय न हो सके, अर्थात जो कभी टूटे नहीं। भगवान शिव की पूजा में अक्षत यानी चावल को चढ़ाया जाना जरूरी है। कहते हैं कि अक्षत का संबंध चंद्र ग्रह से होता है। शिव पूजा में चावल का प्रयोग करने से भगवान शिव भी प्रसन्‍न होते हैं और चंद्रमा के भी शुभ प्रभाव आपको प्राप्‍त होते हैं। कहते हैं अक्षत न हो तो शिव पूजा अधूरी मानी जाती है।
श‍हद : कहते हैं भगवान शिव की पूजा में जिन वस्‍तुओं का होना जरूरी होता है उनमें से एक शहद भी होता है। अगर आपके घर में कोई व्‍यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो उसके हाथ से शिवलिंग का शहद से अभिषेक करवाएं। ऐसा करने से उसकी बीमारी में धीरे-धीरे सुधार होने लगता है।
शुद्ध देसी घी : भगवान शिवजी की पूजा में घी का होना भी जरूरी माना गया है। यह घी गाय का होना चाहिए। गाय के घी से शिवजी का अभिषेक करने से आपको जीवन भर आरोग्‍य की प्राप्ति होती है और आपकी वंश वृद्धि में भी कोई बाधा नहीं आती है। इसलिए महाशिवरात्रि की पूजा में घी को भी जरूर शामिल करें।
गन्ने का रस : महाशिवरात्रि के दिन शिवजी का अभिषेक गन्‍ने के रस से भी किया जाता है। मान्‍यता है कि गन्‍ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने से मां लक्ष्‍मी बेहद प्रसन्‍न होती हैं और आपके घर की दरिद्रता भी दूर होती है। गन्‍ने के रस से अभिषेक करने से आपको सुख समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
भांग और धतूरा : भगवान शिवजी की पूजा में जिन फूलों और फलों की आवश्‍यकता होती है, उन्‍हीं में से एक माना जाता है भांग और धतूरा। बेलपत्र और आक के फूल के अलावा शिवजी को भांग और धतूरा सबसे प्रिय माना जाता है। शिवजी की पूजा में इसलिए भांग और धतूरे का प्रयोग जरूर करें।
कलावा : शिवजी का अभिषेक करने के बाद और उन्‍हें सारी सामग्री अर्पित करने के बाद वस्‍त्र चढ़ाने की बारी आती है तो उसके स्‍थान पर कलावे का प्रयोग किया जाता है। शिवजी की पूजा में कलावा अवश्‍य चढ़ाएं।
सुहाग सामग्री : शिवजी को अर्द्धनारीश्‍वर स्‍वरूप माना गया है। यानी कि शिव में ही शक्ति भी समाहित हैं। शिवजी की पूजा में शक्ति को प्रसन्‍न करने लिए महिलाओं को सुहाग की सामग्री भी जरूर चढ़ानी चाहिए। इस बार महाशिवरात्रि की पूजा में सुहाग की वस्‍तुओं को भी जरूर अर्पित करें।