Sunday , August 3 2025 6:29 AM
Home / Lifestyle / ड्राईनेस से लेकर पिंपल्स तक हर समस्या का उपचार कर सकता है बेसन, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

ड्राईनेस से लेकर पिंपल्स तक हर समस्या का उपचार कर सकता है बेसन, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

बेसन चने की दाल को पीसकर तैयार​ किया जाता है. ये कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है और स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर माना जाता है. स्किन पर बेसन का इस्तेमाल करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. ये स्किन को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है. बेसन में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं. बेसन ड्राईनेस से लेकर पिंपल्स तक की समस्या को दूर कर सकता है. लेकिन स्किन से जुड़ी अलग अलग समस्याओं के लिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी अलग होता है. यहां जानिए इसके बारे में.
ड्राईनेस के लिए : स्किन पर ड्राईनेस बहुत ज्यादा हो तो बेसन का इस्तेमाल मलाई में मिलाकर करना चाहिए. मलाई और बेसन से बना फेसपैक आपकी स्किन को नमी देता है, सॉफ्ट बनाता है और आपके रंग को भी निखारता है. इसके लिए बेसन और मलाई का पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें. कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धो लें.
चिपचिपाहट दूर करने के लिए : स्किन को क्लीन करने और चिपचिपाहट को दूर करने के लिए बेसन को दही के साथ मिलाकर स्किन पर लगाना चाहिए. ये स्किन में अतिरिक्त सीबम बनने से रोकता है. इस कारण चिपचिपाहट काफी कंट्रोल हो जाती है. इस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें. इसके बाद ये पैक लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
पिंपल्स दूर करने के लिए : अगर आपको अक्सर मुंहासे निकल आते हैं, जिसके कारण आपका चेहरा खराब हो गया है, तो बेसन आपके लिए काफी मददगार है. मुंहासे से बचाव के लिए आपको एक कटोरी में बेसन लेकर उसमें खीरे का पेस्ट अच्छी तरह मिलाना होगा. इस पेस्ट को गर्दन से लेकर चेहरे तक अच्छी तरह लगाएं. करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे आपके मुंहासे की समस्या दूर होगी और चेहरे का ग्लो बढ़ेगा.
डल स्किन की समस्या से बचने के लिए : अगर आपकी स्किन पर डेड स्किन सेल्स की परत जमा होने के कारण ये डल हो गई है, तो बेसन में गुलाब जल मिलाएं. साथ ही थोड़ी हल्दी और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें और गर्दन से लेकर चेहरे पर लगाएं. त्वचा की हल्के हाथों से मालिश करें. करीब 15 मिनट बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें.