मुंबई: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। करीना व्हाइट ड्रेस में मैगजीन के कवर पेज के लिए शूट करवाने जा रही थीं कि वे कैमरे में कैद हो गईं। करीना सफेद पहरावे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। वैसे तो कहा यह जा रहा है कि करीना 4 दिसबंर को अपने बच्चे को जन्म देने वाली है पर तस्वीरें देखकर लगता है कि बेबो के बेबी का इंतज़ार नवम्बर के अंत में ही खत्म हो जायेगा। सैफ-करीना के अलावा फिल्म इंडस्ट्री को भी इस नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार है। नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर’ में करीना ने अपनी प्रतिकिरिया देते कहा ,’ फिलहाल तो हम दोनों ने इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है। मगर हां, सैफ बहुत ज्यादा पढ़ते हैं इसलिए वो इतिहास को महत्व देते हैं। इस पर नेहा ने पूछा कि क्या बच्चे का नाम ज़िअस शिनैल कपूर खान होगा। इस पर करीना ने कहा, ‘आप नहीं जानते क्या होने वाला है।’