
पाकिस्तान की सियासत में आज का दिन अहम रहने वाला है. इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों पीएमल-एन और पीपीपी ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कहा है कि इमरान संसद में बहुमत खो चुके हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना होगा. पाकिस्तान की सभी सियासी हलचलों को जानने के लिए आप aajtak.in पर बने रहिए.
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक सौ पचपन सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है. शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website