Friday , December 26 2025 12:01 AM
Home / News / ट्विटर के बाद ‘अब कोका-कोला की बारी’…Elon Musk का नया ट्वीट आया सुर्खियों में

ट्विटर के बाद ‘अब कोका-कोला की बारी’…Elon Musk का नया ट्वीट आया सुर्खियों में


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के बाद अब टेस्ला CEO एलन मस्क (Elon Musk) की निगाहें Coca Cola पर हैं। जी हां एलन मस्क का एक नया ट्वीट काफी चर्चा में है। एलन मस्क ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर Coca Cola खरीदने की बात कही है। मस्क ने ट्वीट किया अब मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं। एक स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
मस्क ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसमें लिखा है अब मैं mcdonalds और सभी ice cream मशीन खरीदने जा रहा हूं। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने सोमवार को ट्विटर को 44 अरब खरीदा और इस प्रकार उसे 21.7 करोड़ यूजर्स वाले मंच का नियंत्रण पा लिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा सबसे पहला ट्वीट फ्री स्पीच को लेकर किया था जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि हर व्यक्ति को यहां अपनी बात रखने और बोलने की स्वतंत्रता होगी।