
कैसे फायदेमंद है हनुमान चालीसा : हनुमानजी को कलयुग का भगवान कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली आज भी जीवित हैं और हमारी रक्षा कर रहे हैं। इसलिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन का अज्ञात भय दूर होता है और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि शनि की दशा में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से राहत मिलती है। जिन जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही है, उन्हें रोजाना स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के अलावा प्रफेशनल्स और छात्रों के लिए कैसे फायदेमंद है हनुमान चालीसा।
बच्चों के लिए हनुमान चालीसा : छोटे शिशुओं के लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ होता है। उनको रोजाना रात को सोने से पहले हनुमान चालीसा गाकर सुनाएं तो वे रात की नींद में भय से चौंककर नहीं जागते हैं।
सब सुख लहै तुह्मारी सरना। तुम रच्छक काहू को डर ना॥
छात्रों के लिए हनुमान चालीसा : अगर आपके घर में पढ़ने वाले बच्चे हों तो उनको भी रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने को बोलें। इससे उनका मन पढ़ाई में लगेगा और वे पहले से अधिक एकाग्रचित होकर अपनी पढ़ाई करेंगे। पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए यह दोहा प्रमुख है।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार
मन का भय दूर करने के लिए हनुमान चालीसा : कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे मन में अकारण ही भय उत्पन्न होता है और मन ही मन हम किसी अज्ञात चिंता से परेशान रहते हैं। कुछ स्थानों पर लोगों को अकेले जाने में डर लगता है। रात को अकेले सोने में में डर लगता है। उसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करें। अज्ञात भय को मन से दूर करने के लिए यह दोहा फायदेमंद है।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे
बुजुर्गों के लिए हनुमान चालीसा : अगर आपके घर में बड़े बुजुर्ग लोग हैं और उन्हें अक्सर बीमारियां घेरे रहती हैं तो उनके लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ बेहद फायदेमंद है। इसके लिए हनुमान चालीसा का यह दोहा बेहद फायदेमंद है।
नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा
प्रफेशनल्स के लिए हनुमान चालीसा : जो लोग अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं और निरंतर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ बेहद उपयोगी माना जाता है। रोजाना स्नान के बाद ऑफिस जाने से पहले उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। उनके लिए हनुमान चालीसा का प्रमुख दोहा इस प्रकार है।
बिद्यावान गुनी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर॥
Home / Spirituality / हनुमान चालीसा के फायदे, उम्र और काम के हिसाब से यह दोहा आपके लिए होगा फायदेमंद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website