
साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा एक मशहूर मैगजीन के मई-जून 2022 की कवर गर्ल होंगी। ‘पीकॉक मैगजीन’ के कवर पेज के लिए एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड पोज दिए। अपने करियर के बारे में बात करते हुए सामंथा ने कहा कि एक समय था जब वह अपनी त्वचा को लेकर असहज महसूस करती थीं।
सामंथा ने अपने कवर शूट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरा मानना है कि इतने सारे प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद, अब मैं कह सकती हूं कि मैं आत्मविश्वासी हूं, और यह उम्र और परिपक्वता के साथ ही आता है।
उन्होंने आगे कहा- मुझे अपनी त्वचा के साथ सहज होने में थोड़ा समय लगा। मैं अलग-अलग भूमिकाओं को आत्मविश्वास के साथ निभाती हूं, चाहे वह एक सेक्सी गाना हो या हार्डकोर एक्शन, जो मैं पहले कभी करने की हिम्मत नहीं कर पाती थी।
सामंथा के पास कई दमदार प्रोजेक्ट्स है। जिसमें ‘शकुंतलम’ और ‘यशोदा’ जैसी फिल्में हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website