Friday , December 26 2025 12:58 AM
Home / News / स्कूल पर हमला करने वाले ने गोलीबारी से पहले इसके बारे में फेसबुक पर लिखा था

स्कूल पर हमला करने वाले ने गोलीबारी से पहले इसके बारे में फेसबुक पर लिखा था

टेक्सास के गवर्नर ने कहा है कि प्राथमिक स्कूल में 19 बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या करने वाले बंदूकधारी ने हमले से कुछ मिनट पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह किसी स्कूल पर हमला करने वाला है। गवर्नर ग्रेग ऐबट ने कहा कि हमला करने वाले 18 वर्षीय साल्वाडोर रामोस ने उवाल्दे स्थित रॉब एलिमेंटरी स्कूल पर हमला करने के लिए एआर-15 बंदूक का इस्तेमाल किया था।
गोलीबारी से लगभग आधे घंटे पहले रामोस ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट लिखी थी। गवर्नर के मुताबिक, रामोस ने लिखा था कि वह अपनी दादी को गोली मारने जा रहा है। इसके बाद उसने लिखा कि उसने महिला को गोली मार दी। फिर उसने लिखा कि वह एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी करने जा रहा है। ऐबट ने कहा कि रामोस का कोई आपराधिक या मानसिक बीमारी का कोई इतिहास नहीं है।