
अदीवी सेश बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’ में अपने प्रदर्शन से देश भर के लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म संदीप उन्नीकृष्णन की प्रेरणादायक यात्रा और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उनकी बहादुरी और बलिदान पर आधारित है।
फिल्म देखने के बाद दर्शकों की आंखों में आंसू थे। अभिनेता को देश के महान नायकों में से एक को श्रद्धांजलि देने वाली फिल्म में उनके संवेदनशील और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।
‘मेजर’ को हाल ही में मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए प्रदर्शित किया गया था, जहां 312 कमांडो और उनके परिवारों ने फिल्म देखी। यह स्क्रीनिंग अदीवी सेश के लिए बेहद खास थी। स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता को ब्लैक कैट कमांडो द्वारा उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मानद पदक से सम्मानित किया गया।
अदीवी सेश ने कहा कि हमने मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को फिल्म दिखाई, जहां 312 कमांडो और उनके परिवारों ने फिल्म देखी। जब फिल्म समाप्त हुई तो पूरी तरह से सन्नाटा छा गया था। फिल्म देखने के बाद उन्होंने मुझे अपने मुख्यालय आने के लिए कहा और जब मैं वहां गया, तो उन्होंने ब्लैक कैट कमांडो की ओर से मुझे यह पदक दिया। यह मेरे लिए किसी भी ऑस्कर से बड़ा है।
3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली द्विभाषी फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु में की गई है, और यह मलयालम में भी रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website