Thursday , December 25 2025 11:42 PM
Home / News / व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी के खिलाफ अवमानना के आरोप तय किए गए

व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी के खिलाफ अवमानना के आरोप तय किए गए


यूएस कैपिटल परिसर में छह जनवरी को हुई हिंसा की जांच कर रही सदन की समिति के समन की अवहेलना करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के अधिकारी रहे पीटर नवारो के खिलाफ शुक्रवार को अवमानना के आरोप तय किए गए।
नवारो ट्रंप के दूसरे पूर्व सहयोगी हैं जिन पर छह जनवरी, 2021 को हुई हिंसा की जांच में सहयोग न करने को लेकर कांग्रेस की अवमानना ​​के आरोप तय किए गए हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन के खिलाफ नवंबर में आरोप तय किए गए थे। उनके खिलाफ मुकदमा लंबित है।
नवारो के शुक्रवार को दिन के उत्तरार्ध में वाशिंगटन में अदालत में पेश होने की उम्मीद है।
अभियोग में आरोप लगाया गया है कि बयान के लिए समिति के समक्ष बुलाए जाने के बावजूद नवारो पेश नहीं हुए।