
रिश्ते में प्यार का होना बहुत जरूरी है, लेकिन बदलते समय में दो विपरीत आदतों के लोगों का साथ में रहना सचमुच मुश्किल है। आप अगर सच्चा प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका खूबसूरत रिश्ता हमेशा बना रहे, तो इन बातों को हमेशा ध्यान में रखेें।
1. एक-दूसरे से हमेशा बहुत प्यार करें, कभी झुठ न बोलें।
2. अपनी सारी अच्छी बुरी बातें अपने पार्टनर से जरूर शेयर करें। उससे कभी कुछ भी न छिपाएं।
3. जब आपस में कोई गलती हो जाती है तो उसे माफ कर दे, कभी भी ब्रेक-अप की बात न आने दें।
4. हर किसी का अतीत होता है अगर आपका भी कोई एक्स रह चुका है तो कभी भी अपने एक्स की बात अपनें पार्टनर से न करे।
5. कभी झगड़ा होता है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करे, न की बात को आगे बढ़ाएं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website