
बुधवार को फिनलैंड की प्रधानमंत्री (Prime Minister of Finland) का एक वीडियो लीक (Leak Video) होने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें 36 वर्षीय पीएम सना मारिन (Sanna Marin) अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट पार्टी (Private Party) इंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस क्लिप में उन्हें जोश में डांस करते और गाते देखा जा सकता है। हालांकि, जब यह वीडियो वायरल हुआ तो विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधा और बहुत से यूजर्स ने पीएम सना की आलोचना की। कुछ ने तो उन पर ड्रग इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए। सना मरीन ने आरोपों का जवाब दिया, और यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें अपने बिहेवियर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। वे हमेशा ऐसी ही रहेंगी जैसी वे हमेशा से थीं।
आलोचना पर क्या बोलीं पीएम सना मारिन? – उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की बेहद नाराजगी है कि मेरे पार्टी के निजी पलों को सार्वजनिक कर दिया गया। हालांकि, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैंने पार्टी में अल्कोहल के अलावा ड्रग्स या किसी और चीज का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने डांस किया, गाया व पार्टी की और वे काम किए जो पूरी तरह से कानूनी हैं। मैंने पार्टी में ड्रग्स नहीं ली थी और मैं किसी भी जांच या टेस्ट के लिए तैयार हूं।’ और हां, जहां सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ उनके इस वीडियो पर उनका बचाव भी कर रहे हैं। उनके अनुसार, वह एक नागरिक भी हैं और अपनी प्राइवेसी में रहते हुए अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करने में कोई बुराई नहीं है।
आलोचक बोले- पीएम के लिए नहीं है उपयुक्त – यह वीडियो ट्विटर हैंडल @visegrad24 से 18 अगस्त को साझा किया गया था, जिसे अबतक 5.8 मिलियन व्यूज, 23.6 हजार लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके अलावा यह क्लिप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पेज पर लिखा गया- आज फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का पार्टी वीडियो लीक होने के बाद से वह सुर्खियों में हैं। पहले भी कई संगीत समारोहों में शामिल होने और सत्ता संभालने के बजाय पार्टी पर बहुत अधिक खर्च करने के लिए उनकी आलोचना होती रही है। आलोचकों का कहना है कि यह एक पीएम के लिए उपयुक्त नहीं है।
क्या है वीडियो में? – यह वीडियो 28 सेकंड का है, जिसमें फिनलैंड की पीएम सना को अपने साथियों के साथ पार्टी में नाचते-गाते देखा जा सकता है। माहौल देखकर लग रहा है कि यह पार्टी एक निजी अपार्टमेंट में हुई थी। फिलहाल, स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है, और यह जश्न किस बात कहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीडियो में फिनिश गायिका अल्मा और उनकी बहन अन्ना, रैपर पेट्री न्यागार्ड, टीवी होस्ट टिन्नी विकस्ट्रॉम, फोटोग्राफर और इंफ्लूएंसर जनिता ऑटो, रेडियो होस्ट करोलिना तुओमिनेन और मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद नजर आ रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website