Friday , December 26 2025 7:56 PM
Home / News / उड़ान के दौरान सो गए पायलट, एयरपोर्ट से आगे निकला विमान, जानिए फिर क्या हुआ

उड़ान के दौरान सो गए पायलट, एयरपोर्ट से आगे निकला विमान, जानिए फिर क्या हुआ

अफ्रीकी देश सूडान से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है। यहां उड़ान के दौरान पायलट को नींद आ गई और विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने की बजाय आगे निकल गया। जब तक विमान के दोनों पायलटों की नींद खुली विमान एयरपोर्ट से काफी आगे निकल चुका था। फिर वापस विमान की लैंडिंग कराई गई। यह घटना सोमवार की है।
खार्तूम से अदीस अबाबा जा रहा था विमान – जानकारी के मुताबिक यह विमान सूडान के खार्तूम शहर से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रहा था। फ्लाइट जब अदीस अबाबा के एयरपोर्ट के पास पहुंची तो विमान की लैंडिंग नहीं हुई और यह विमान एयरपोर्ट के ऊपर से गुजर गया। इसके बाद वहां मौजूद एटीसी ने अलर्ट जारी किया। अलर्ट जारी होने के बाद दोनों पायलटों की नींद खुली और विमान वापस लौटा।
37 हजार फीट की ऊंचाई पर सो गए पायलट – मामले की जांच में पता चला कि विमान के दोनों पायलट 37 हजार फीट की ऊंचाई पर सो गए थे और बोईंग 737 विमान आटोपायलट मोड पर उड़ान भरता रहा। इस दौरान एटीसी ने कई बार विमान के पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
विमान की सुरक्षित लैंडिंग – विमान जब एयरपोर्ट के ऊपर से गुजर गया और लैंडिंग नहीं हुई तो ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट हो गया और अलार्म बजने के बाद पायलटों की नींद खुली। इसके बाद विमान को वापस रनवे पर उतारा गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
थकान की वजह से सो गए थे पायलट – एविएशन एनालिस्ट एलेक्स माचेरस ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस घटना के लिए पायलटों की थकान को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले मई महीने में भी ऐसी घटना सामने आई थी जब न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान दोनों पायलट सो गए थे।