Friday , December 26 2025 7:55 PM
Home / News / यूक्रेन को तीन अरब डॉलर की सहायता प्रदान करेगा अमेरिका

यूक्रेन को तीन अरब डॉलर की सहायता प्रदान करेगा अमेरिका

अमेरिका यूक्रेन के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण व हथियार मुहैया कराने के लिए तीन अरब डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा करने वाला है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बुधवार को इस पैकेज की घोषणा किए जाने की संभावना है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को छह महीने बीत गए हैं और यूक्रेन युद्ध के दौरान अपना पहला स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है।
अधिकारियों ने कहा कि इस धनराशि से ड्रोन, हथियार और अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे।
अधिकारियों के अनुसार नए पैकेज का उद्देश्य मोटे तौर पर यूक्रेन को मौजूदा एवं भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर रक्षा उपकरण मुहैया कराना है।