
एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर के साथ शादी की थी। शादी के बंधन में बंधने से पहले सान्या और प्रतीक ने कुछ साल तक डेट किया। लेकिन उनकी शादी एक साल बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें आ गई। जबकि लॉकडाउन ज्यादातर मशहूर हस्तियों के लिए अपने पार्टनर्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक अवसर बन गया। लेकिन प्रतीक और सान्या के बीच चीजें बिगड़ गईं। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक बब्बर को जिंदगी में दोबारा प्यार मिल गया है।
पत्नी से टूट चुका है रिश्ता : अपनी शादी पर कड़ी मेहनत करने के बाद प्रतीक बब्बर आखिरकार अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैं। पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, सान्या के एक्स हसबैंड प्रतीक इस समय खुश हैं। साथ ही वह ‘बार-बार देखो’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं। प्रतीक बब्बर एक्ट्रेस के करीब बढ़ रहे हैं।
प्रतीक और प्रिया का गहरा प्यार : प्रतीक बब्बर के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘वे एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं। वे टीवी जगत के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे।’ सूत्र आगे कहते हैं, ‘यह यहीं नहीं रुकता, प्रतीक बब्बर पहले ही अपनी पार्टनर प्रिया बनर्जी के बारे में अपने परिवार को बता चुके हैं। प्रतीक और प्रिया अक्सर बाहर घूमते हैं और साथ काम करते हैं लेकिन अभी तक अपने रिश्ते को लो-प्रोफाइल रखना चाहते हैं। इसका कारण उनकी पत्नी सान्या सागर के साथ उनका तलाक है।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website