Friday , December 26 2025 6:19 PM
Home / News / अमेरिका में बंदूक हिंसा को लेकर चिंता बरकरार, जानें हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने क्या कहा?

अमेरिका में बंदूक हिंसा को लेकर चिंता बरकरार, जानें हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने क्या कहा?


अमेरिका में गन फायरिंग (Gun Firing) की घटनाएं अक्सर होती रही है. बंदूक हिंसा की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि वो हमले के हथियारों पर प्रतिबंध (Assault Weapons) लगाने के लिए दृढ़ हैं. 25 अगस्त को डेमोक्रेटिक समर्थकों की रैली के दौरान जो बाइडेन ने साफ तौर से दोहराया कि वो हथियारों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं.
अमेरिका में गन हिंसा (Gun Violence) पर रोक लगाने की लगातार मांग उठती रही है, वहीं गन रखने पर प्रतिबंध का विरोध भी होता रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले भी कहा था कि हथियारों पर प्रतिबंध लगाकर हम अपने देश के बच्‍चों की जान को बचा सकते हैं.
हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर क्या बोले बाइडेन? :वाशिंगटन के मैरीलैंड उपनगर में रिचर्ड मोंटगोमरी हाई स्कूल में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के आयोजन के रूप में नवंबर के चुनावों में अपनी पहली राजनीतिक रैली आयोजित की है. हाल के गन लॉ की प्रशंसा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि हम यहां नहीं रुकेंगे. मैं इस देश में हमले के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दृढ़ संकल्प हूं. मैंने इसे एक बार पहले किया था और हम इसे फिर से करेंगे.
सामाजिक सुरक्षा को लेकर चिंता : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक रैली में सामाजिक सुरक्षा की रक्षा और हमले के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. बता दें कि देश में गन इंडस्‍ट्री की बाढ़ में स्‍कूलों और यहां तक चर्च भी सुरक्षित नहीं हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में 24 अगस्त को बंदूकधारी ने 5 लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, बाल्टीमोर में फायरिंग की घटना में 1 की मौत हो गई. दोनों जगहों पर हुई गोलीबारी में 9 लोग जख्मी हुए थे.
फायरिंग की घटनाओं में सैकड़ों की जा चुकी है जान : अमेरिका (America) में फायरिंग की लगातार घटनाओं से देश में बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में मई महीने में हुई बुफेलो की घटना में 10 लोगों की जान गई थी. युवाल्‍डे की घटना में 21 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें ज्यादातर बच्‍चे शामिल थे. बुफेलो की घटना के बाद ही राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चिंता जताते हुए गन पर प्रतिबंध को लेकर आगे बढ़ने की बात कही थी.