Friday , December 26 2025 2:25 PM
Home / News / अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज का अफ्रीका में ऑपरेशन ‘नन’, ISIS के चंगुल से 83 साल की बंधक को छुड़ाया

अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज का अफ्रीका में ऑपरेशन ‘नन’, ISIS के चंगुल से 83 साल की बंधक को छुड़ाया


सेना ने खुलासा किया है कि उसकी स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने हाल में ही अफ्रीका से एक बंधक की सुरक्षित रिहाई करवाई है। सेना ने इस ऑपरेशन को लेकर जगह और समय के बारे में जानकारी नहीं दी है। सेना ने इतना जरूर बताया है कि इस ऑपरेशन को यूएस नेवी सील की स्पेशल यूनिट ने लीड किया था। बंधक की रिहाई के बाद कैथोलिक चर्च के प्रतिनिधियों ने बताया कि 83 साल की सुलेन टेनीसन अब सुरक्षित हैं। उनका अपहरण इस साल की शुरुआत में बुर्किना फासो से किया गया था। इस अपहरण को कट्टर इस्लामिक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अंजाम दिया था। अमेरिकी नेवी सील के ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है। यह वही स्पेशल ऑपरेशन यूनिट है, जिसने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इससे पहले भी 2020 में अमेरिकी कमांडो टीम ने नाइजीरिया से एक अमेरिकी नागरिक को सफलतापूर्वक छुड़ाया था। उस दौरान नेवी सील टीम ने तो छह अपहरणकर्ताओं को भी मार गिराया था।