
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपने बयानों के कारण बेइज्जती करवा बैठे हैं। उन्होंने एक रैली के दौरान भरे मंच से पाकिस्तान के बारे में ऐसा झूठ बोला, जिसे सुन हर कोई हंसने लगा। खुद इमरान खान भी मंच पर मौजूद लोगों से सही-गलत की जानकारी लेने लगे। दरअसल, उन्होंने अवाम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के वक्त पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़ थी, आज 22 करोड़ है। जबकि सच्चाई यह है कि विभाजन के समय 1947 में पाकिस्तान की कुल आबादी 4 करोड़ थी। जिसमे 96 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम लोगों की थी। ऐसा पहला मौका नहीं है, जब इमरान खान अपने बयानों के चलते हंसी के पात्र बने हैं। वे पहले अपनी तुलना गदहे से कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जर्मनी और जापान को पड़ोसी देश भी बताया था।
वायरल वीडियो में इमरान खान ने क्या कहा : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में इमरान को कहते सुना जा सकता है कि …. लोगों को हम कैसे इंसाफ दे सकते हैं। आप ये सोचें कि पाकिस्तान की आबादी चा… चालीस करोड़ थी। जब पाकिस्तान बना है, तब इसकी आबादी 40 करोड़ थी। आज 22 करोड़ है। इतने में मंच पर खड़ा एक शख्स कहता है कि चालीस लाख। इसके जवाब में इमरान कहते हैं कि नहीं-नहीं 40 करोड़। इस बयान से इतना तो साफ है कि न तो इमरान खान को पता है कि आजादी के वक्त पाकिस्तान की आबादी कितनी थी और न ही उनके साथ मंच पर ज्ञान दे रहे दूसरे शख्स को।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website