Friday , December 26 2025 4:28 PM
Home / News / अमेरिकी वायुसेना की सीक्रेट जगह एरिया 51 पर नजर आया एक रहस्‍यमयी एयरक्राफ्ट, क्‍या उतरे हैं एलियन

अमेरिकी वायुसेना की सीक्रेट जगह एरिया 51 पर नजर आया एक रहस्‍यमयी एयरक्राफ्ट, क्‍या उतरे हैं एलियन

अमेरिकी वायुसेना की साइट एरिया 51 हमेशा से रहस्‍य का विषय रही है। पिछले दिनों इस जगह को लेकर रहस्‍य और गहरा गया जब यहां पर एक एयरक्राफ्ट नजर आया। एरिया 51 एयरफोर्स की एक सीक्रेट साइट है जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम है। लेकिन इस जगह पर पिछले दिनों जो कुछ हुआ है, उसके बाद सबकी धड़कनें बढ़ गई हैं। सैटेलाइट तस्‍वीरों से साफ नजर आ रहा है कि जिस जगह पर अमेरिकी जेट रहते हैं, उसी हैंगर्स के बाहर एक बड़ी सी चीज नजर आ रही है। यह वह अमेरिकी एयरबेस है जो एकदम सूनसान है और हमेशा छिपा रहता है।
एयरक्राफ्ट देख लोग हैरान : एरिया 51 नवादा के रेगिस्‍तान में है और यह जगह सरकार के रहस्‍यों और एलियन टेक्‍नोलॉजी की डिस्‍कवरी के लिए जानी जाती है। जो तस्‍वीरें आई हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। अब इन तस्‍वीरों पर खासी बहस शुरू हो गई है कि आखिर यहां क्‍या चल रहा है। एरिया 51 के रनवे एरिया पर एक एयरक्राफ्ट साफ नजर आ रहा है। यहां पर एयरक्राफ्ट की गतिविधियां कोई नई नहीं हैं। ऐसे में किसी विमान का नजर आना असाधारण बात नहीं है। लेकिन कई लोग इस बात को देखकर हैरान कि जो एयरक्राफ्ट नजर आ रहा है वह काफी असाधारण दिख रहा है।