Thursday , December 25 2025 3:27 PM
Home / Lifestyle / इस उम्र में बनेगी मां तो दिमाग चलेगा नहीं दौड़ेगा

इस उम्र में बनेगी मां तो दिमाग चलेगा नहीं दौड़ेगा

13
मां बनाने का अहसास हर औरत के लिए खास होता है। कुछ लोगों का कहना है कि मां बनने के लिए 25 साल की उम्र अच्छी होती है। इसके बाद 30 साल मां बनने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड सकता है। एक शोध के मुताबिक यह बात सामने आई है कि 35 साल उम्र के बाद महिला अगर बच्चे को जन्म देती है तो उसका दिमाग तेज होता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप 35 साल की उम्र तक फैमिली प्लैंनिग करें। स्टडी यह साबित करती है कि 35 साल की प्रैग्नेंसी के बाद माइंड शार्प हो जाता है। देर से गर्भवती होने पर दिमाग पर पॉजीटिव प्रभाव पड़ता है।

इसके अलावा 24 साल में जो औरतें मां बनती हैं।उनका काम करने का तरीका पहले से बेहतर हो जाता है और वह परेशानियोें को भी अच्छे से सुलक्षा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *