
वाशिंगटन: अमेरिकी के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान में हिंदुओं को लामबंद करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी उद्योगपति को ‘ट्रांजिशन फाइनैन्स एंड इनॉग्रेशन कमेटी’ में नियुक्त किया गया है।
एक रिपब्लिकन हिंदू संगठन ने बताया कि शलभ ‘शल्ली’ कुमार को ‘ट्रांजिशन फाइनैन्स एंड इनॉग्रेशन’ टीमों के लिए नियुक्त किया गया है। वह रिपब्लिकन हिंदू कोलेशन (आरएचसी) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। कुमार ने एक बयान में कहा,‘‘इन पदों को प्राप्त कर में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ कुमार ने ट्रंप की जीत अभियान के लिए करीब छह करोड़ रूपया चंदा भी दिया था। गौरतलब है कि ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का दूत नियुक्त किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website