
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। पुतिन की ओर से गुरुवार देर रात जारी किए गए आदेशों में यह खुलासा हुआ है। आदेश के अनुसार, पुतिन ने जापोरिजिया और खेरासॉन क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। कुछ दिनों पहले रूसी कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में भेजे गए क्रेमलिन अधिकारियों ने ‘जनमत संग्रह’ की पांच दिनों की वोटिंग में बहुमत का दावा किया था। इस वोटिंग की कीव और उसके सहयोगियों ने अवैध और ढोंग करार देते हुए निंदा की है। यह वोटिंग डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिजिया और खेरसॉन में करवाई गई थी।
पुतिन ने अपने आदेश में कहा कि ‘मैं दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिजिया और खेरसॉन की संप्रभुता और स्वतंत्रता की मान्यता का आदेश देता हूं।’ रूस शुक्रवार को जापोरिजिया और खेरसॉन के अलावा डोनेट्स्क और लुहांस्क के विलय को औपचारिक रूप देने की तैयारी कर रहा है। मॉस्को शुक्रवार को क्रेमलिन में एक भव्य समारोह में सभी क्षेत्रों को रूस में मिला सकता है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि समारोह में क्षेत्रों के विलय को औपचारिक रूप दिया जाएगा और पुतिन एक प्रमुख भाषण देंगे।
Home / News / पुतिन ने दो और यूक्रेनी क्षेत्रों को दी मान्यता, आज चार शहरों का कर सकते हैं रूस में विलय, क्रेमलिन में भव्य जलसा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website