Friday , December 26 2025 5:15 AM
Home / News / ईरान में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, इराक बॉर्डर पर हिंसा, विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिमी शहर में विस्फोट और गोलीबारी

ईरान में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, इराक बॉर्डर पर हिंसा, विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिमी शहर में विस्फोट और गोलीबारी


ईरान में 22 वर्षीय एक महिला की मौत की घटना के बाद से लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को एक पश्चिमी शहर की सड़कों पर गोलियों और विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई दीं। साथ ही, पास के एक गांव में एक व्यक्ति कथित तौर पर सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया। कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस (मॉरिलिटी पुलिस) ने हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में सितंबर में महसा अमीनी को हिरासत में लिया था। वह थाने में बेहोश हो गईं और इसके तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद से ईरान के कईं शहरों, कस्बों और गांवों में विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस का कहना है कि अमीनी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की गई थी। अधिकारियों द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंध के बावजूद तेहरान और अन्य जगहों से विरोध प्रदर्शन के ऑनलाइन वीडियो सामने आए हैं। महिलाओं को बिना हिजाब के सड़कों पर मार्च करते हुए देखा जा सकता है।