Friday , December 26 2025 5:14 AM
Home / News / यूक्रेन में बना पुतिन का खास सिपाहसालार, इस मोस्ट वॉन्टेड युद्ध अपराधी को पहचानते हैं आप?

यूक्रेन में बना पुतिन का खास सिपाहसालार, इस मोस्ट वॉन्टेड युद्ध अपराधी को पहचानते हैं आप?


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक कुख्यात युद्ध अपराधी को यूक्रेन में अपना सिपाहसालार बनाया है। इस खूंखार लड़ाके ने सिर्फ एक मिसाइल से कई देशों के 298 लोगों को मार डाला था। जी हां, यह वही इगोर गिर्किन (स्ट्रेलकोव) है, जिसने 2014 में एम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशियन एयरवेज के MH17 विमान को मार गिराया था। कभी पुतिन विरोधी रहे इस कमांडर को हाल में ही जारी एक तस्वीर में रूसी सैन्य वर्दी में अपनी पत्नी से विदाई लेते हुए दिखाया गया है। पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इगोर गिर्किन को यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन की सेना का कमांडर बनाया गया है। 51 साल के इगोर स्ट्रेलकोव स्वयंभू डोनेट्स्क इंडिविजुअल्स रिपब्लिक के पूर्व रक्षा मंत्री भी रहे हैं। उस वक्त वो यूक्रेन में रूस के सैन्य कार्रवाई न करने के विरोध में क्रेमलिन के कट्टर आलोचक भी थे। हालांकि, अब बड़े बदलाव के तौर पर पूर्व-एफएसबी कर्नल इगोर स्ट्रेलकोव को फ्रंटलाइन कमांडर नियुक्त किया गया है।