Friday , December 26 2025 5:25 AM
Home / News / लिज ट्रस की ब्रिटिश पीएम पद से होगी छुट्टी? ऋषि सुनक की वापसी पर सटोरियों का दांव, क्या हैं आसार

लिज ट्रस की ब्रिटिश पीएम पद से होगी छुट्टी? ऋषि सुनक की वापसी पर सटोरियों का दांव, क्या हैं आसार


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद लगभग महीनेभर पहले संभालने वाली लिज ट्रस के बारे में ऐसा लगने लगा है कि उनका अपनी कंजर्वेटिव पार्टी और वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, सटोरियों का दांव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी पर है। कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर वे आवाजें बुलंद होने लगी हैं, जिनका कहना है कि किस तरह सुनक ने वित्तीय स्थिति के बारे में चेतावनी पहले ही दे दी थी। हालांकि इस हफ्ते अपने ‘रेडी फॉर ऋषि’ नेतृत्व अभियान के दल और अन्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के दौरान सुनक ने इन विषयों पर चुप्पी साधे रखी।
हालात देख दुखी हैं ऋषि सुनक : सुनक के एक मित्र के हवाले से ‘द संडे टाइम्स’ ने कहा कि हालात को देखते हुए पूर्व ब्रिटिश भारतीय चांसलर दुखी हैं, उन्होंने कहा कि यह सब ऐसे नहीं होना चाहिए था। सुनक ने लिज ट्रस के जीत के ऐलान के बाद साथ मिलकर काम करने का वादा किया था। लिज ट्रस ने भी पार्टी को एकजुट रखने और सभी नेताओं की सलाह पर काम करने का जिक्र किया था। हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने टैक्स कटौती का ऐसा दांव चला जो उल्टा पड़ गया। उनके इस कदम की व्यापक स्तर पर निंदा हुई और मजबूरन सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा।