
रूस लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले कर रहा है। इन हमलों को ईरान में बने कमीकाजे या शाहिद-136 ड्रोन की मदद से अंजाम दिया जा रहा है। आठ महीने बाद यूक्रेन की जंग एक नई दिशा की तरफ मुड़ती हुई नजर आ रही है। यह लड़ाई अब ईरान और इजरायल के बीच भी दुश्मनी निकालने के अखाड़े में तब्दील हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर ईरान, रूस को इजरायल ही नहीं बल्कि सऊदी अरब और यूएई के खिलाफ मजबूत करता हुआ नजर आ रहा है। ईरान ने इस बात से इनकार कर दिया है कि वह रूस को मदद कर रहा है लेकिन विशेषज्ञों को इस दावे में सच्चाई नजर नहीं आ रही है।
रूस और ईरान की डील! : रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ड्रोन के बाद अब ईरान ऐसे वेपन सिस्टम को डेवलप कर रहा है जिन्हें इजरायल, सऊदी अरब या फिर यूएई के खिलाफ प्रयोग किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के साथ सैन्य सहयोग, रूस के लिए बेहद जरूरी हो गया है। ईरान वह देश है जिसने लंबे समय तक प्रतिबंधों का सामना किया है।
Home / News / यूक्रेन में बारूद बरसा रहे ईरानी ड्रोन का असर इजरायल तक, जानिए कैसे ईरान और रूस की दोस्ती हो रही मजबूत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website