चीनी कंपनियां अमेरिका और जापान के मिलिट्री बेसों के नजदीक जमीन खरीद रही हैं। इस खुलासे के बाद 130 से अधिक अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन को चिट्ठी भेजकर चेतावनी दी है। सांसदों ने जवाबदेही कार्यालय को लिखी चिट्ठी में अमेरिकी खेतों में विदेशी निवेश से सुरक्षा प्रभावों पर एक अध्ययन का अनुरोध भी किया है। अमेरिकी हाउस कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड रिफॉर्म के रैंकिंग रिपब्लिकन सदस्य रेप जेम्स कॉमर ने कहा कि अमेरिकी खेतों पर चीन का स्वामित्व हमारी खाद्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि सांसदों ने जवाबदेही कार्यालय से अमेरिका की खाद्य आपूर्ति के लिए खतरे के दायरे पर रिपोर्ट करने और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा की देखभाल करने के रास्तों के बारे में कांग्रेस को सूचित करने के लिए कहा है।
चीनी एग्रीकल्चर कंपनी फूफेंग ग्रुप ने नॉर्थ डकोटा के ग्रैंड फोर्क्स में 370 एकड़ (150 हेक्टेयर) जमीन खरीदी है। यह जमीन अमेरिकी वायु सेना के अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। ग्रैंड फोर्क्स वायुसेना बेस पर अमेरिका के कुछ सबसे उन्नत ड्रोन तैनात हैं। वहीं, फुफेंग ग्रुप का कहना है कि यह जमीन मक्का मिलिंग सुविधा के लिए है जो जानवरों के चारे में इस्तेमाल होने वाले हाई क्वालिटी वाले अमीनो एसिड, लाइसिन और थ्रेओनीन का उत्पादन करेगी। कंपनी ने अपने वेबसाइट में बताया है कि इनमें से अधिकांश उत्पाद उत्तरी अमेरिका में बेचे जाएंगे। लेकिन, इस हवाई अड्डे पर मानव रहित विमान सिस्टम को विकसित करने वाले जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स चीनी निवेश का विरोध करते हुए बयान जारी किया है और अमेरिकी सरकार से इस परियोजना को रोकने का आह्वान किया है।
Home / News / अमेरिका और जापान के सैन्य ठिकानों के नजदीक जमीन खरीद रहा चीन, खतरनाक हैं जिनपिंग के इरादे