लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में राजनीति फिर एक बार गहरा गई है। लिज ट्रस सिर्फ 45 दिनों तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह पाईं। अब लिज ट्रस के नाम ब्रिटेन के सबसे कम दिनों तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दूसरे सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री जॉर्ज कैनिंग थे, जिन्होंने 1827 में कार्यकाल के दौरान निधन से पहले 119 दिनों तक सत्ता संभाली थी। ट्रस प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही टैक्स कटौती को लेकर विरोधियों के निशाने पर थीं। इस कारण उन्हें अपने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त तक करना पड़ा था। अब संभावना जताई जा रही है कि नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का चुनाव कराया जाएगा। ऐसे में मुख्य मुकाबला ऋषि सुनक और उनके विरोधी बोरिस जॉनसन की टीम के किसी नेता के बीच हो सकता है। बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था। चुनाव प्रचार के दौरान तो जॉनसन ने सभी सांसदों से ऋषि सुनक के खिलाफ वोट देने की अपील भी की थी।
लिज ट्रस ने इस्तीफे के बाद क्या कहा : लिज ट्रस ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ”मैं ऐसे समय में सत्ता में आईं, जब ब्रिटेन गहरे आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन बहुत लंबे समय से कम आर्थिक विकास के कारण पीछे था और उन्हें उनकी पार्टी ने इसे बदलने के लिए जनादेश के साथ चुना था। इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने तेल और गैस की कीमतों में कटौती की। सरकार ने कम टैक्स और उच्च विकास अर्थव्यवस्था का एक दृष्टिकोण निर्धारित किया था। मैं मानती हूं … स्थिति को देखते हुए मैं वह जनादेश नहीं दे सकती जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था।” ट्रस ने कहा कि मैंने महामहिम महाराज से यह सूचित करने के लिए बात की है कि मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं।
Home / News / लिज ट्रस ने क्यों दिया इस्तीफा? सिर्फ 45 दिन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन दर्ज करवाया यह रिकॉर्ड