
शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध उनके प्यार को भी गहरा बना देते हैं। अगर उनकी सैक्स लाइफ अच्छी होगी तो जिंदगी भी खुशहाल होगी। हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक यह बात सामने आई है कि अगर दम्पति इस बारे में कोई कमी महसूस कर रहा है तो हो सकता है कि इसका कारण उनके दांत हो। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड में हुए एक शोध में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है। इनके मुताबिक अगर पार्टनर एक-दूसरे से दूर भाग रहा है तो वह अपने दांतों की सेहत को लेकर लापरवाह है।
जिस दम्पति के दांत चमकदार,स्वास्थ्य और मजबूत हैं। वो समय-समय पर इसकी जांच भी करवाते हैं तो ऐसे कपल सैक्स लाइफ बेहतर होती है। यह शोध जर्नल ऑफ क्वॉलिटी ऑफ लाइफ रिसर्च में प्रकाशित किया गया है। शारीरिक सुख पाने के लिए पति-पत्नी अपनी सेहत और दांतों का ख्याल रखते हैं तो वो अच्छी और खुशहार जिंदगी जी सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website