Friday , December 26 2025 5:15 AM
Home / News / ब्राजील में अब वामपंथी सरकार, लूला ने मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो को हराया

ब्राजील में अब वामपंथी सरकार, लूला ने मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो को हराया


ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी वर्कर्स पार्टी के लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो को हरा दिया है। एक दशक के बाद लूला ने बोल्सनारो के 49.2 फीसद वोटों की तुलना में 50.8 फीसद वोट पाकर चुनाव जीत लिया है।
आपको बत्ता दे कि ब्राजील के नए राष्ट्रपति वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा होंगे। चुनाव अधिकारियों के अनुसार यह लूला का तीसरा कार्यकाल होगा।