
नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आज एशिया कप जीतने पर बधाई दी। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब हासिल किया। ठाकुर ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की आेर से मैं भारतीय महिला टीम को इस शानदार जीत के लिये बधाई देना चाहूंगा।
यह एशिया कप में छठी खिताबी जीत है और इससे क्षेत्र में शीर्ष महिला टीम के रूप में हमारा दबदबा भी साबित होता है।’’ सचिव अजय शिर्के ने भी भारतीय महिला टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। शिर्के ने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने एशिया कप में लगातार 32 मैच जीतकर छठा एशिया कप खिताब जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है। मैं इस शानदार उपलब्धि के लिये पूरी टीम को बधाई देता हूं। ’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website