
अमेरिका ने भारत से जम्मू कश्मीर के सभी इलाकों में स्थानीय चुनाव और राजनीतिक अधिकारों को बहाल करने का आग्रह किया है। अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। डोनाल्ड लू ने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि अमेरिका की कश्मीर को लेकर नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का हल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही संभव है।
वहीं अमेरिका और पाकिस्तान के बीच F-16 फाइटर जेट से जुड़ी डील को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई नए विमान नहीं दिए गए हैं, बल्कि टेक्निकल सपोर्ट दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘जब अमेरिका किसी देश को हथियार बेचता है तो वह उसे टेक्निकल सपोर्ट भी देता है।’ डोनाल्ड लू ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में कोई जवाब नहीं दिया। इमरान खान कहते रहे हैं कि उनकी सरकार को गिराने में डोनाल्ड लू का हाथ रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने डोनाल्ड लू को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुछ महीने पहले उन्होंने दावा किया था कि डोनाल्ड लू कथित तौर पर अविश्वास मत के माध्यम से उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की विदेशी साजिश में शामिल थे। उन्होंने ही पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद के जरिए उन्हें एक धमकी भरा पत्र भेजा था। इमरान ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तानी राजदूत ने चेतावनी दी थी कि अगर अविश्वास मत में सरकार बच जाती है तो इसके अंजाम भुगतने होंगे।
कौन हैं डोनाल्ड लू – डोनाल्ड लू विदेश सेवा के अधिकारी हैं, जिनके पास 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने 2010 से 2013 तक भारत में मिशन के उप प्रमुख के रूप में काम किया है। लू पिछले साल सितंबर में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री बने थे। इससे पहले 2018 से 2021 तक किर्गिस्तान और 2015 से 2018 तक अल्बानिया में वह अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं।
Home / News / भारत कश्मीर में कराए चुनाव, अमेरिका के बदनाम अधिकारी डोनाल्ड लू के जहरीले बोल, F-16 पर दिया ‘ज्ञान’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website