न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बन गए हैं क्योंकि उनके दो प्रतिद्वंद्वी पीछे हट गए हैं। प्रधानमंत्री जॉन की ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। पुलिस मंत्री ज्यूडिथ कोलिन्स और स्वास्थ्य मंत्री जोनाथन कोलमेन ने अपना नामांकन वापस लेते हुए इंग्लिश को समर्थन दे दिया। इसके बाद इंग्लिश का पीएम बनना तय माना जा रहा है।
हफ्ते की शुरुआत में इस्तीफे की अचानक घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री जॉन की ने भी अपने वारिस के तौर पर इंग्लिश का ही नाम लिया था। सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी में सांसदों से मतदान करवाया गया था जिसमें पता चला था कि इंग्लिश के पास बड़ी संख्या में समर्थन है। इसके बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी पीछे हट गए थे।
न्यूजीलैंड हेराल्ड में कहा गया, ‘कम से कम 30 सांसदों ने इंग्लिश के प्रति समर्थन जताया है जिसका मतलब है कि उन्हें नेशनल पार्टी के 59 वोट कॉकस में से आधे का समर्थन हासिल है।’ रेडियो न्यूजीलैंड और फेयरफैक्स मीडिया के सर्वेक्षण में भी 54 वर्षीय इंग्लिश को बहुमत में समर्थन दिखाया गया था। नेतृत्व पर कॉकस वोट सोमवार को होना है। इंग्लिश ने कहा है कि वह वित्त का प्रभार स्टीवन जॉयेस को देंगे जो वर्तमान में आर्थिक विकास मंत्री हैं। लोकप्रिय नेता जॉन की ने पारिवारिक कारणों से हाल ही में इस्तीफा दे दिया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website