Thursday , July 3 2025 8:49 PM
Home / Spirituality / इस बार महाशिवरात्रि है बेहद खास, इन दुर्लभ संयोग में पूजा करने से मिलेगा कई गुणा पुण्य

इस बार महाशिवरात्रि है बेहद खास, इन दुर्लभ संयोग में पूजा करने से मिलेगा कई गुणा पुण्य


18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. इसी दिन देवों के देव महादेव और देवी पार्वती का गठबंधन हुआ था. सुखी दांपत्य जीवन और अच्छे वर की कामना के लिए महाशिवरात्रि का व्रत बहुत महत्व रखता है.
कहते हैं इस दिन जिसने भोलेनाथ को प्रसन्न कर लिया समझों उसके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. कालों के काल महाकाल भगवान शिव मृत्यु तक को टाल देते हैं. इस बार महाशिवरात्रि बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है जिसमें शिव-पार्वती का पूजन दोगुना फल प्रदान करेगा.
महाशिवरात्रि पर शनि त्रयोदशी का संयोग : शिवरात्रि और प्रदोष व्रत शिव जी को अति प्रिय है. इस साल महाशिवरात्रि के दिन ही शनि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. प्रदोष व्रत में शिव जी की शाम के समय पूजा की जाती है, कहते हैं कि संध्याकाल में भोलेनाथ कैलाश पर प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते हैं, इस दौरान महादेव की आराधना करने वाले भक्त को शिव शंभू का आशीर्वाद जरूर मिलता है. शनि प्रदोष शनि दोष दूर करने वाला माना गया है. इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.
शनि प्रदोष और महाशिवरात्रि एक ही दिन – फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 17 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 36 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी. अब चूंकी शिवरात्रि में शिव की पूजा मध्यरात्रि (निशिता काल मुहूर्त) और रात्रि के चार प्रहर में होती है ऐसे में इस साल भक्तों को महाशिवरात्रि के दिन यानी 18 फरवरी को सूर्योदय से लेकर अगले दिन 19 फरवरी सूर्योदय तक भोलेनाथ को प्रसन्न करने का खास अवसर प्राप्त होगा. पूरे 24 घंटे शिव जी की पूजा बेहद फलदायी होगी.
शनि प्रदोष व्रत पूजा समय – शाम 06.21 – रात 08.02 (18 फरवरी 2023)
सर्वार्थ सिद्धि योग – 18 फरवरी 2023, शाम 05:42 – 19 फरवरी 2023, सुबह 07:00
महाशिवरात्रि 2023 मुहूर्त (MahaShivratri 2023 Puja Muhurat)
शिव पूजा निशिता काल मुहूर्त – प्रात: 12:15 – प्रात: 01:06 (19 फरवरी 2023)
प्रथम प्रहर – शाम 06.21 – रात 09.31 (18 फरवरी 2023)
द्वितीया प्रहर – रात 09.31 – 19 फरवरी 2023, प्रात: 12.41
तृतीया प्रहर- सुबह 12.41 – सुबह 03.51 (19 फरवरी 2023)
चतुर्थ प्रहर – सुबह 03.51 – सुबह 07:00 (19 फरवरी 2023)