Monday , April 21 2025 5:02 AM
Home / News / India / निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स बने साइप्रस के नए राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स बने साइप्रस के नए राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को साइप्रस के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
प्रधान मंत्री ने ट्वीट कर कहा ,“ साइप्रस के राष्ट्रपति चुने जाने के लिए महामहिम निकोस को बधाई। मैं भारत-साइप्रस संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
पूर्व विदेश मंत्री रह चुके क्रिस्टोडौलाइड्स ने दूसरे और अंतिम दौर के मतदान के बाद रविवार को साइप्रस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता। उन्होंने एकता सरकार और तुर्की साइप्रस के साथ शांति वार्ता में गतिरोध को तोड़ने का काम करने का वादा किया है।