
इस्लामाबाद: इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी(पीटीआई) ने पनामागेट मामले में देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्राप्त करने में असफल रहने के बाद नेशनल असेंबली के अपने बहिष्कार को खत्म कर दिया है। पीटीआई के अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों एवं सांसदों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद घोषणा की कि पार्टी ने सदन के अपने बहिष्कार को समाप्त करने का फैसला किया है ताकि प्रधानमंत्री शरीफ की विदेशी संपत्तियों के बारे में कथित झूठे बयान देने को लेकर उनसे सदन में जवाब मांगा जा सके।
क्रिकेटर से नेता बने 64 वर्षीय इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी संसद एवं देश से झूठ बोलने के प्रधानमंत्री के कृत्य के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव पेश करेगी। पीटीआई की यह घोषणा करने से कुछ घंटे पहले ही मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने इसी मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया था। इमरान ने पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने तक नेशनल असेंबली के बहिष्कार की अक्टूबर में घोषणा की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह तक स्थगित कर दी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website