
फिल्मी दुनिया से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है। उनकी उम्र 79 साल थी। एक्ट्रेस क्लासिकल मणिपुरी डांस फॉर्म में ट्रेंड थीं। उन्होंने 1950 से 1980 तक इंडस्ट्री में काम किया था। इन्होंने ‘जीने की राह’, ‘जय संतोषी मां’ जैंसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी। इन्होंने 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया और अरुणा ईरानी और हेलेन के साथ उस दशक की जानी-मानी डांसर के रूप में ऊभरीं।
बेला बोस (Bela Bose) को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें राज कपूर के साथ ‘मैं नशे में हूं’ में डांस नंबर करने के लिए कहा गया था। ये मूवी 1959 को रिलीज हुई थी। उनका पहला लीडिंग रोल 21 साल की उम्र में 1962 की फिल्म ‘सौतेला भाई’ में था। इसमें इनके अपोजिट गुरु दत्त (Guru Dutt) नजर आए थे। बोस मल्टी टैलेंटेड थीं। एक अच्छी अदाकारा के साथ-साथ वह महान क्लासिकल डांसर थीं। वह कविताएं भी लिखती थीं। इसके अलावा उनमें पेंटर के गुण थे और वह नेशनल लेवल स्विमर भी थीं। बेला बोस ने फिल्ममेकर असीस कुमार से शादी की थी।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘जय संतोषी मां’ एक्ट्रेस बेला बोस का 79 की उम्र में निधन, 200 फिल्मों में किया था काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website