
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। राहुल ने क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान दावा किया कि उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस था। उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था। राहुल ने दावा किया कि एजेंसी के अफसरों ने उन्हें फोन पर संभल कर बात करने की सलाह दी थी। क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि भारत में नेताओं के फोन में पेगासस था, मेरे फोन में भी था।
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे एजेंसी के अधिकारियों ने सलाह दी थी कि फोन पर कोई भी बात संभल कर करें क्योंकि आपके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है। राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है, हम लोग निरंतर दबाव में महसूस कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं, मेरे ऊपर कई केस किए गए। मुझपर तो ऐसे मामलों में केस चल रहे हैं जो बनते ही नहीं, हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
Home / News / India / ‘मेरे फोन में था पेगासस, अधिकारियों ने किया अलर्ट-संभलकर बात करें…’, राहुल गांधी का कैम्ब्रिज में दावा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website