Saturday , August 9 2025 11:40 AM
Home / News / इमरान खान को गिरफ्तार करने अब हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची पुलिस, पाकिस्तान में ये क्या हो रहा?

इमरान खान को गिरफ्तार करने अब हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची पुलिस, पाकिस्तान में ये क्या हो रहा?


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची है। इमरान खान के खिलाफ जज को धमकाने का मामला दर्ज है। हालांकि, पुलिस के लाहौर स्थित घर तक पहुंचने से पहले ही इमरान खान एक रैली में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके थे। ऐसे में इस्लामाबाद पुलिस लाहौर के जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर पर उनका इंतजार कर रही है। इस्लामाबाद की जिला और सत्र न्यायालय ने पुलिस को 29 मार्च से पहले इमरान खान को पेश करने का निर्देश दिया है। पिछले कुछ दिनों में यह इमरान खान के खिलाफ दूसरा गैर जमानती वारंट है। इससे पहले तोशाखाना केस में इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
कोर्ट ने क्यों जारी किया गैर जमानती वारंट – इस्लामाबाद की जिला अदालत ने जज को धमकाने के मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। हालांकि, सुनवाई शुरू होने के दौरान इमरान खान के वकील ने उनकी व्यक्तिगत पेशी से छूट की याचिका दाखिल की थी। इस पर जज ने अगली सुनवाई पर इमरान खान को खुद पेश होने का आदेश दिया और कहा कि उसी समय पेशी से बचने वाली याचिका पर भी दलीलों को सुना जाएगा। ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि इमरान खान जल्द ही इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होंगे।
इमरान खान ने रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन – कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान ने भी हजारों समर्थकों की मौजूदगी में रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया। कुछ दिनों पहले भी इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित घर पहुंची थी। लेकिन, कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे। इस्लामाबाद पुलिस के एसपी ने बताया था कि उन्हें घर पर इमरान खान नहीं मिले। पुलिस ने इस दौरान इमरान खान के समर्थकों को कानून हाथ में नहीं लेने की चेतावनी भी दी थी।
पुलिस को हिंसा का डर, मांगी बड़ी फोर्स – पुलिस ने कहा कि उन्हें इमरान खान को लेने और इस्लामाबाद ले जाने के लिए एक बड़े बैकअप की जरूरत होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और उतने को ही हाई अलर्ट पर भी रखा गया है। इमरान खान की पार्टी पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि अगर सरकार ने लाल रेखा को पार किया तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ सकता है। आशंका है कि इमरान खान कि गिरफ्तारी से नाराज उनके समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर माहौल को बिगाड़ सकते हैं। उधर, इमरान खान का कहना है कि वे कानून का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें अपनी जान का खतरा है।
इमरान ने कोर्ट में वर्चुअल पेश होने का किया आग्रह – इमरान खान ने कोर्ट के सामने वीडियो लिंक के माध्यम से वर्चुअली अदालती कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति का अनुरोध किया था। उन्होंने इसके लिए न्यायाधीश के समक्ष शारीरिक रूप से पेश होने से छूट के लिए याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान, पीटीआई प्रमुख के वकील इंतेज़ार हैदर पंजुथा ने कहा कि 71 वर्षीय इमरान खान का सुरक्षा खतरों के बीच इस्लामाबाद आना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट की कार्यवाही में वर्चुअली शामिल होने का आग्रह किया गया है।