Saturday , August 9 2025 10:35 AM
Home / News / उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में दिलाई शपथ

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में दिलाई शपथ


अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी।
इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। शपथ समारोह के बाद अपनी नयी राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा, “मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं।” शपथ समारोह में गार्सेटी की पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, सास डी वेकलैंड और परिवार के कई अन्य करीबी सदस्य शामिल हुए।