
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट का दूसरा दिन भी शानदार रहा, जहां बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सितारे भी खूब जलवे बिखेरते नजर आए। हॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस इवेंट में अपने देसी लुक से खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। अमेरिकी एक्ट्रेस गीगी हदीद फंक्शन में अपने साड़ी लुक से खूब अटेंशन खींचती दिखीं। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गीगी व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट ब्लाउज के साथ पहना है।
हाथ में गोल्डन चूड़िया, कानों में इयररिंग्स और बन से लुक को कंप्लीट किए देसी लुक में गीगी की ब्यूटी देखते ही बन रही है।
अपने लुक से सबको इम्प्रेस करते हुए दिवा रेड कार्पेट पर जमकर पोज दे रही हैं।
बता दें, गीगी हदीद 31 मार्च, 2023 को NMACC के स्टार-स्टडेड ओपनिंग के लिए इंडिया पहुंची थी, जहां ओपनिंग डे पर भी उन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई थी।
Home / Entertainment / अंबानी इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस ने देसी लुक से मचाया धमाल, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गोल्डन व्हाइट साड़ी में खूबसूरत दिखीं गीगी हदीद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website