Saturday , August 9 2025 10:26 AM
Home / News / शहबाज सरकार ने कश्मीर से 370 के खात्मे को स्वीकारा… बिलावल की भारत यात्रा पर भड़के इमरान खान

शहबाज सरकार ने कश्मीर से 370 के खात्मे को स्वीकारा… बिलावल की भारत यात्रा पर भड़के इमरान खान


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत यात्रा को लेकर अब भी बवाल जारी है। बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे। इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई बिलावल भुट्टो और शहबाज शरीफ सरकार पर लगातार हमले कर रही है। इमरान खान ने कहा है कि बिलावल को भारत भेजकर शहबाज सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे पर भारत के फैसले को स्वीकार कर लिया है। वहीं, शहबाज शरीफ ने पलटवार करते हुए कहा कि पीटीआई पाकिस्तान की एससीओ में भागीदारी को लेकर विवाद पैदा करना चाहती है। उन्होंने इमरान खान और उनकी पार्टी पर पाकिस्तान की विदेश नीति को नष्ट करने का भी आरोप लगाया।
शहबाज ने इमरान खान पर साधा निशाना – पीएम शहबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पीटीआई ने भारत में एससीओ की बैठक में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर कैसे विवाद पैदा करने की कोशिश की, यह बहुत परेशान करने वाला है।’ उन्होंने कहा कि पीटीआई का रुख आश्चर्यजनक नहीं था क्योंकि इमरान को अतीत में भी देश की महत्वपूर्ण विदेश नीति के हितों को खतरे में डालने का कोई पछतावा नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि जब वे सत्ता में थे तो पीटीआई ने भी ऐसा ही किया। पीटीआई के लिए, अंतरराज्यीय संबंधों के संचालन सहित सब कुछ एक खेल है।